बलिया का बेटा मंजीत यादव बना असिस्टेंट कलेक्टर, पश्चिम बंगाल के कुंचबिहार में हुई पहली पोस्टिंग


बलिया का बेटा मंजीत यादव बना असिस्टेंट कलेक्टर, पश्चिम बंगाल के कुंचबिहार में हुई पहली पोस्टिंग

बलिया के नगरा ब्लाक क्षेत्र के सिहोरी कसौंडर गांव के रहने वाले मंजीत कुमार यादव ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया था। मंजीत के यूपीएससी पास करने के बाद उनकी जिले में खूब चर्चा थी। मंजीत यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, मंजीत के इस बार चर्चा में आने की खास वजह ये है कि उनको मिली पहली पोस्टिंग है।मंजीत जी के पिता श्री भोला यादव जी भारतीय थल सेना से सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। पिता ने शुरू से ही बेटे की शिक्षा पर खास ध्यान दिया। मंजीत जी की प्राथमिक शिक्षा नगरा से हुई। उन्होंने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल नासिक से पूरी की।इसके बाद आपने आईआईटी रोपड़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। शुरू से ही मेधावी मंजीत 2014 से डीआरडीओ में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।

यूपीएससी में उन्हें सफलता पांचवें प्रयास में मिली।

आईएएस मंजीत जी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया। प्रतिभागियों के लिए अपने संदेश में मंजीत ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन और आत्मविश्वास से संसार में कठिन से भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा, बलिया की धरती में अपार संभावनाएं है। समय-समय पर इस धरती की क्षमताओं को देश दुनिया ने महसूस किया है।युवा वर्ग को अपने समय व मेहनत का सदुपयोग कर एक रणनीति के तहत अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

आईएएस #मंजीत_यादव जी को प्रथम पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर कुंचबिहार मिलने पर हार्दिक बधाई।