महापौर के प्रयास से इंदौर के स्वच्छता अभियान को मिली नई ऊर्जा


इंदौर के स्वच्छता अभियान को मिली नई ऊर्जा

इंदौरवासियों को समर्पित हुईं 100 इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां और 6 सोलर पानी के टैंकर

इंदौर। नगर निगम इंदौर के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, विधायक श्री महेंद्र हर्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में राजवाड़ा परिसर से 100 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन और 6 सोलर चलित पानी के टैंकर शहरवासियों को समर्पित किए गए।